रिपोर्ट:-मनव्वर क़ुरैशी
रुड़की/श्रीमान वरिष्ठ न अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय रुड़की के आदेश के अनुपालन में आज थाना क्षेत्र के रामनगर में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपरोक्तानुसार वरिष्ट उपनिरिक्षक संतोष पैथवाल के नेतृत्व तीन टीमें बनाकर निम्न कार्यवाहियाँ की जा रही हैं।

➡️ थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटलों/ढाबों/बाहरी मजदूरों/ किरायेदारों के सत्यापन तथा उनके ठेकेदारों से पूछताछ कर, सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

➡️ ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर स्वयं के द्वारा व्यवस्थित किये जाने, जिसमे मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, की छाया प्रति संलग्न हो की कार्यवाही हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

➡️ जिन मकान मालिकों/ठेकेदारो /ढाबा स्वामियों द्वारा अपने किरायेदारों/ मजदुरों का सत्यापन नही किया गया है, थाना पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध 06 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।

अपीलः-
➡️ सभी मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है, वह अपने किरायेदारों का सत्यापन कोतवाली गंगनहर अथवा *“DevBhumi Uttarakhand Police Mobile App”* पर ऑनलाइन अवश्य करायें।

error: Content is protected !!