7 फरवरी 2023

आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती के नेतृत्व में दिल्ली एमसीडी में मेयर पद का चुनाव निरस्त होने के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर संविधान और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और बीजेपी के इशारे पर निष्पक्ष चुनाव न कराने आरोप लगाया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की एलजी केंद्र सरकार के इशारे पर एमसीडी में चुनी हुई पार्टी को सरकार न बनाने पर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन को उखाड़ फेंक कर दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया था और भारी बहुमत दिया था परंतु भाजपा भ्रष्टाचार की पोल खुल जाने के भय से एलजी का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है । जिस तरह तीसरी बार भी चुनाव में भाजपा पार्षदों द्वारा सुनियोजित तरीके से सदन नहीं चलेगी पीठासीन अधिकारी एलजी और केंद्र सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर हमला कर लोकतंत्र का गला घुटने का काम कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती एलजी केंद्र सरकार के इशारे पर जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही है जिस तरह तीसरी बार भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया उससे साबित होता है की एलजी दिल्ली सरकार के विकास को लेकर गंभीर नहीं है एलजी विनय सक्सेना संविधानिक पद का दुरुपयोग कर संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। उनको नैतिक आधार पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उनको तत्काल प्रभाव इस्तीफा देना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी को पूरा देश देख रहा है। जिस तरह भाजपा के पार्षद सदन में हंगामा कर माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे वह किसी से छुपा नहीं है । भाजपा जनादेश का सम्मान नहीं करते और चुनी हुई सरकार और जनता द्वारा दिए गए जनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है जिसे आज पूरा देश देख रहा है ।

प्रदर्शन करने वालों में अनिल सती ,संजू नारंग, धीरज पीटर, खालिद हसन, मयंक गुप्ता, देवेंद्र सिंह , अमनदीप, किरण कुमार दुबे, विशाल सैनी राकेश यादव, गीता देवी, संजय गौतम, खलील राणा, जय हिंद चौहान, मनोज कश्यप ,फूल सिंह, बॉबी कश्यप, जसविंदर गौतम, शाहीन अशरफ, सुल्तान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!