हरिद्वार,आज दिनांक 19 जनवरी को एसपी रेखा यादव ने सड़क हादसों के मद्देनजर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हमारे ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के माध्यम से लोगों को समय समय पर अवेयर किया जाता रहा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा एक नई पहल की जा रही है जिसमें सीसीटीवी मैपिंग के माध्यम से जीपीएस का इस्तेमाल करके वाहन चलाने वाले चालकों को एक अलर्ट मैसेज के जरिए दुर्घटना संभावित स्थानों के संबंध में अलर्ट मैसेज जारी कर दिया जाएगा जिससे वाहन चालक सफेद हो सकेंगे और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

एसपी रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल और कॉलेजों में भी समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों को यातायात के नियमों से अवैयर कराया जा रहा है। उन्हें यातायात संबंधी जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल वह कॉलेज मैं 18 साल से कम उम्र के बच्चों के द्वारा वाहन ले जाने पर स्कूल व कॉलेजों को नोटिस जारी किए गए हैं कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन बच्चों के पेरेंट्स को जागरूक किया जाए।

error: Content is protected !!