रुड़की(मनव्वर कुरैशी)उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य भर में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में गंगनहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

गंगनहर पुलिस ने 5.88 ग्राम अवैध स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक: एश्वरीय पाल ने बताया है कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोतवाली गंगनहर टीम को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशे के एक बड़े सौदागर को 5.88 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार धंधेबाज इरफान(38)पुत्र कासिम निवासी:ग्राम पीरपुरा थाना:कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार पिछले काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त था, जो क्षेत्र में दूध की कैन में छिपाकर स्मैक बेचता था। और यूवाओ की जिंदगी बर्बाद कर रहा था। और इसी के रिश्तेदार 03 जनवरी 2023 को कासमपुर बुडडैडी निवासी,और दूसरा रणसूरा निवासी निवासी को कलियर पुलिस द्वारा 11लाख की कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तारी में जेल भेज चुके है।

पुलिस ने अभियुक्त इरफान पुत्र कासिम निवासी:ग्राम पीरपुरा थाना:कोतवाली मंगलौर जिला:हरिद्वार को 5.88 ग्राम अवैध स्मैक में एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी: एश्वरीय पाल,उपनिरीक्षक:नवीन कुमार,हेड कांस्टेबल:इसरार अली,विनोद बर्थवाल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!