*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेड्स) के तत्वादान में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक स्थित मेहमानखाने के सामने मोहम्मद इंतजार द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये गए। वितरित कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने मोहम्मद इंतजार के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा है कि गरीब असहाय लोगो की मदद करना और इस कड़ाके की ठंड में जिन लोगो के पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नही है ऐसे गरीब असहाय लोगो की इस समय मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है।

कार्यक्रम में गरीब व असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए। जिससे गरीब लोग कड़ाके की ठंड से बचाव कर सकें। वही वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इंतजार वर्षों से समाज की सेवा में बढ़-चढ़कर गरीबों की सेवा करते चले आ रहे है। तथा इसी प्रकार के समाज सेवा के कार्यक्रमो का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करते है। मोहम्मद इंतजार द्वारा इस कंबल वितरित कार्यक्रम को देख  लोगो ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि जिनकी यहां पर जिम्मेदारी बनती है वो कभी क्षेत्र में किसी की मदद को आगे नहीं आते वे सिर्फ जनता के विकास के लिए आई योजनाओं को ठिकाने लगाकर अपनी तिजोरियां भरने में मस्त है।

पूर्व में रुड़की रोड पर गड्डो के कारण आए दिन कई युवा और कई घरों के चिराग मौत की आगोश में समा चुके है। और यूवाओ की मौत से दुखी होकर इसी समाजसेवी मोहम्मद इंतजार ने मेहवड से लेकर कलियर तक सड़को को अपने निजी खर्च पर गड्ढा मुक्त कराया था जिसकी क्षेत्र में जमकर प्रशंसा भी हुई थी।और आज लोगो को ठंड से किसी गरीब की जान न जाए गर्म कंबल वितरित कर गरीबों असहाय लोगो की मदद की जा रही है। इस मौके पर मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि मैं हमेशा गरीबों असहाय लोगो की मदद करता आया हूं और हमेशा करता रहूंगा इन कार्यों से मुझे दिली शकुन मिलता है और मैं हमेशा ऐसे कार्य अल्लाह की रजा के लिए करता हूं अल्लाह मेरे इन कार्यों को कबूल करे और सबकी हिफाजत करे।

इस मौके पर इनकी साथ मोहम्मद साजिद,मोहम्मद खुर्सीद ,मनव्वर कुरैशी,सरवर सिद्दीकी, जावेद अंसारी, तौकीर आलम,जावेद साबरी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!