हरिद्वार, रोशनाबाद आज दिनांक 5 जनवरी को रोशनाबाद वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा किया गया ।

आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान जिला विकास अधिकारी प्रदीप जैन ने भी वह तो खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के कार्यक्रम में शिरकत की। वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम मे होने वाली प्रतियोगिता5 जनवरी से 7 जनवरी तक चलने वाली है, जोकि बालिका अंडर 20 के बीच खेली जाएंगी।

उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के द्वारा किया गया है। जिसमें आज प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने के लिए हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा जिला विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने भी शिरकत की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद का फूल माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान भी किया गया।

हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया अभियान‘ के तहत प्रतिभाओं को उभारनें का अभियान चलाया है, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर जिस ढंग से प्रतियोगिताएं हो रही है, उनमें कई प्रतिभाए उभर कर सामने आयेंगी तथा यहॉ के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचगेlसमारोह की विशिष्ट अतिथि  वंदना कटारिया की माताशोरण देवी को इस अवसर पर सम्मानित किया गया l उनके द्वारा हाकी खिलाड़ियों को अपनी ओर से हाकी स्टिक वितरित की गई।

 

error: Content is protected !!