*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 की मुहिम को साकार करने के लिए आज एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह थाना कलियर नगर पंचायत पहुंचे और नगर पंचायत  में आयोजित पुलिस चौपाल में भाग लिया गया उनके द्वारा सभी नगर वासियों से नशे के सम्बन्ध में  वार्ता की गई और उन्हें  चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी नशे के कारोबारी अपना धंधा बंद कर दें। आज नगर पंचायत में “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″अभियान के तहत एसपी देहात,थाना प्रभारी जहांगीर अली ने लोगो के साथ चौपाल लगाते हुए वार्ता की इस मौके पर उपस्थितगण सभासद नाजिम त्यागी,इस्तखार अली,परवेज मलिक,इस्तखार उर्फ अमन साबरी,फारुख,लालू,महमूद,तसलीम,काशिफ,आशिफ कल्लू त्यागी,मुस्तफा त्यागी,हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी, सैय्याद मास्टर, रांझा,यूसुफ, सोनू, फूल सिंह,सोहेल,जुबैर, मारूफ,आशिक,मासूम, इंतजार राणा,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!