कुंभ मेला क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले मेला प्रशासन की चिंता बड़ा रहे हैं. ऋषिकेश स्थित ताज होटल और हरिपुर कलां के गीता कुटीर आश्रम में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. देहरादून जिले के दो इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिये गए हैं. देहरादून के नेहरू कॉलोनी का एक इलाका और ऋषिकेश के गुमानीवाला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां केस बढऩे के साथ ही लॉक डाउन किया गया है. इलाके में आफिस, बैंक, दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी साथ ही एक्टिव सर्विलांस किया जाएगा. जिला प्रशासन लगातार इस बात को कहता रहा है कि कोरोना केस बढ़ेंगे तो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे और शक्ति भी की जाएगी. प्रशासन रोजाना 3000 तक जांच करवाने के निर्देश सीएमओ को दे चुका है. मगर उसके बावजूद कैसे लगातार बढ़ रहे हैं. अकेले रविवार की बात करें तो देहरादून हरिद्वार में कोविड-19 का आंकड़ा बढ़ा है. रविवार को उत्तराखंड में 366 पॉजिटिव केस आये हैं. जिसमें देहरादून, टिहरी, हरिद्वार जिलों में सबसे ज्यादा केस देखने को मिले. देहरादून में 167, हरिद्वार में 59, जबकि टिहरी में 54 पॉजिटिव केस आये हैं. चंपावत, चमोली को छोडक़र हर जिले में मिले कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं.कोरोना के लगातार बढ़ते मामले मेला प्रशासन की चिंता बड़ा रहे हैं

error: Content is protected !!