रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की/ उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल देर रात में थाना गंग नहर क्षेत्र में पनियाला कट हाईवे के पास से अभियुक्त अफजल पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मोटरसाइकिल संख्या यूपी 11बीके 2002 सुपर स्प्लेंडर से परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार में बेचने जा रहे 16080 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व 500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाईड जारी रहेगी उसी अभियान को लेकर कल देर रात गंग नहर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नशीले कैप्सूल ले जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर अभियुक्त अफजल अहमद को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन व नशीले कैप्सूल रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और उसकी मोटरसाइकिल को सील किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ज्ञात हो कि एसटीएफ द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अब तक 7 मामलों में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें अवैध ड्रग्स 6 किलो गांजा, 21886 नशीले इनजेकशन,28750 नशीले कैप्सूल,और 782 ग्राम चरस बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की कि नशे से दूर रहे किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करे नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड से संपर्क हेतु: 135 – 2656202,94 12029536 एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसाई उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह दीपक नेगी, वीरेंद्र राणा शामिल रहे।

error: Content is protected !!