*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/ अन्तर्राजीय गिरोह के खुलासे की अहम कड़ी बना एसएसपी हरिद्वार को मिला इनपुट, चोरी की 15 मोटर साईकिलों के साथ गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सभी थानाध्यक्षों को कड़े दिशा निर्देश,किसी भी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना तत्काल दर्ज की जाए अगर वादी को थाने आने में कोई दिक्कत है तो वादी को आवश्यक टेक्निकल सहयोग देते हुए E-FIR दर्ज की जाए।
थाना भगवानपुर क्षेत्र श्रीमान एसएसपी हरिद्वार को गुप्त सूत्रों से देहात क्षेत्र में वाहन चोरी का एक गिरोह सक्रिय होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर को एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा।
दिनांक- 12.11.2022 को घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले की पड़ताल करते हुए घटनास्थल को आने-जाने वाले सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक- 13.11.2022 को पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा। तत्पश्चात अभियुक्तों से संयुक्त रूप से पूछताछ करने उनकी निशांदेही पर थाना भगवानपुर व बाहरी जिलो से चोरी की गई कुल 14 अन्य मोटर साईकिलें व 1मो0सा0 के पार्टस बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अरविन्द उर्फ झोखा पुत्र नात्थीराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- इसरार पुत्र बाबू हसन निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
फरार अभियुक्तः-
1- सौरभ उर्फ कालू पुत्र तीरथपाल निवासी रूहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।इनका अपराधिक इतिहास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में
श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर,
उपनिरीक्षक:लोकपाल परमार,विपिन कुमार,
कर्मवीर सिंह,
नवीन चौहान,ऋषिकान्त पटवाल,जयवीर सिंह,
कॉन्स्टेबल:विनोद कुमार, सचिन कुमार,गीतम सिंह लाल सिंह, उवैदउल्ला, हरदयाल पंवार,राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!