कुम्भ में मंडरा रहा कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज मेला प्रशासन में मचा हड़कंप

कुम्भ में कोरोना का विस्फोट हुआ है हरिद्वार से सटे हरिपुर कलां में स्थित बड़े और प्रमुख गीता कुटीर आश्रम में 32 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप मच गया स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कर सुरक्षा के इंतजाम किए धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से कुंभ मेले पर भी इसका असर देखने को मिलेगा इसको लेकर कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी और आईजी ने भी चिंता जाहिर की है

कुंभ मेले में कोरोना महामारी बड़ा खतरा बन रही है क्योंकि लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और यह बड़ी चिंता का विषय बन गया है कुंभ मेला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं करने का दावा कर रहा है मगर कुंभ मेला प्रशासन के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि लगातार कुंभ मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं अब देखना होगा इसकी रोकथाम के लिए मेला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है

कुंभ क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं आज हरिद्वार से सटे हरिपुर कला स्थित बड़े और प्रमुख गीता कुटीर आश्रम में 32 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और आश्रम को सील किया गया कुंभ मेले के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगल का कहना है कि हरिद्वार से लगे हरिपुर कला में गीता कुटीर में ठहरे 32 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव आए हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है हमारे द्वारा तमाम आश्रम मठ मंदिरों जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जाए इसके लिए उन्हें निर्देशित भी किया गया है और जो श्रद्धालु बाहर से आ रहे हैं जिनको कोरोना के लक्षण हैं वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें हमारी टीम तुरंत मौके पर जाकर उनका परीक्षण करेगी इनका कहना है कि एक हफ्ते में हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव आए हैं 300 हरिद्वार जिले में पॉजिटिव आए हैं इससे अलग कुंभ क्षेत्र में देहरादून और ऋषिकेश मैं भी काफी पॉजिटिव मिले हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है यह चिंता का विषय है क्योंकि कुंभ मेले में काफी श्रद्धालु आ रहे हैं इनका कहना है कि कोरोना को देखते हुए हमारे द्वारा सभी व्यवस्था की गई है जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई है रेलवे के पांच स्टेशन पर दस दस बेड के अस्पताल बनाए गए हैं वहां पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा भी है और यह सुविधा निशुल्क है इसके साथ ही सड़क मार्ग को देखते हुए जगजीतपुर नेपाली फाम नटराज चौक श्यामपुर कांगड़ी शिवालिक नगर रानीपुर झाड़ यहां पर भी दस दस बेड के हॉस्पिटल बनाए गए हैं इसके साथ ही हमारे द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं

कुंभ मेला है जी संजय गुंज्याल का कहना है कि जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए हमारे द्वारा एसओ पी को सख्ती से लागू करना होगा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में हम इसको लागू करेंगे बॉर्डर पर अलग से पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी साथ ही कुंभ मेला क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे स्थानीय निवासी जो हर रोज अप डाउन कर रहे हैं उनके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है लेकिन जो बाहर से श्रद्धालु होटल और धर्मशाला में आयेगे उनके लिए जरूरी है की सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन उन्हें करना है इसके लिए हमारे द्वारा होटल धर्मशाला वालो को भी निर्देशित किया गया है

error: Content is protected !!