पुलिस लाईन रोशनाबाद में बोले एसपी ट्रैफिक महाकुम्भ को लेकर हो चुकी हैं प्रीप्लानिंग।

खबर रोशनाबाद पुलिस लाईन से हैं ,जहा आज एसपी ट्रेफिक प्रदीप राय ने बताया की पूरी तरह से प्लानिंग की गई हैं ।आउटडोर प्लान के तहत जो श्रद्धालु बहार से आने वाले हैं, उनके लिए कुम्भ मेला क्षेत्र में अलग- अलग व्यवस्था की गई हैं। दिल्ली से आने वाले ट्रेफिक को लक्सर से होते हुए दक्ष दिप पार्किंग में खड़ा किया जायेगा। जो नजीबाबाद मुरादाबाद की तरफ से ट्रेफिक आएगा उसे गोरी शंकर पार्किंग में पार्क किया जायेगा और जो ट्रेफिक देहरादून की तरफ से आएगा उसे शांतिकुंज पार्किंग में पार्क किया जायेगा। इसके आलावा जो ट्रेफिक चण्डीगढ़ और सहारन पुर की और से ट्रेफिक आएगा उसे धीरवाली पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।उन्होंने बताया की जो पार्किंग कुछ दुरी पर हैं उन स्थलों पर यात्रियों की सुविधा  के लिए सटल बसे या ऑटो चलाये जायेंगे ।उन्होंने कहा की आने वाले आगामी शाही स्नानो के समय सिडकुल में आने वाले भरी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक रहेगी।

error: Content is protected !!