उत्तराखंड में पहाड़ों में दो दिनों से जारी बारिश की वजह से हरिद्वार में रविवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। हालांकि एक घंटे बाद गंगा का जलस्तर कुछ कम हुआ था। इस साल यह पहला मौका है, जब चेतावनी निशान तक गंगा का जलस्तर पहुंचा है।गंगा का चेतावनी स्तर 293 और खतरा 294 मीटर माना जाता है। बीती देर रात 8 बजे तक गंगा 292.5 0 मीटर तक पहुंच गई थी। रात में 292.60 तक गंगा का जलस्तर चल रहा था। आज दोपहर एक बजे तक जलस्तर 292.50 मीटर पंहुचा हुआ हैं जिसकी । अधिकारियों को जानकारी दी गई।फिलाहल गंगा का जल स्तर बढ़ता देख भीमगोड़ा बैराज के गेट खोल दिए गए थे। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जल स्तर बढ़ने से कांगड़ी, गाजीवाला और श्यामपुर क्षेत्र में गंगा से सटे गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ था। रात को गंगा के जल स्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों समेत बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर रखा हैं । क्योकि मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार सहित उत्तराखंड के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ हैं

error: Content is protected !!