हरिद्वार/ कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा चोरी एवं उठाईगिरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तथा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किए गए थे, मध्य रात्रि के समय जब थाना मोबाइल मैं नियुक्त रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक करम सिंह चौहान हमराही कर्मचारी गणों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिविल लाइन चौपाटी के पीछे सुनसान पार्क में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चोरी की योजना बना रहे हैं, इस पर रात्रि अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त चेतक कर्म गणों को तलब किया गया तथा मुखबिर के बताए अनुसार चौपाटी के पास पार्क में दविश देकर चोरी की योजना बनाते हुए 07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पकडे गए अभियुक्त

(1) अमीर S/O सलीम R/O बन्दारोड़ कोतवाली रुड़की हरिद्वार
(2) शेरखान S/O हसीन R/O इमली रोड़ सती महौल्ला रुड़की कोतवाली रुडकी हरिद्वार उम्र करीब 30 वर्ष
(3) शमीम S/O सद्दीक R/O मछ्छी महौल्ला रुड़की कोतवाली रुड़की हरिद्वार उम्र करीब 30 वर्ष
(4) खुर्शिद S/O इम्तियाज R/O बन्दा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की हरिद्वार 30 वर्ष
(5) आस मोहम्मद S/O समसाद R/O लडौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष
(6) अरमान S/O इस्लाम R/O ग्राम बन्दारोड़ कोतवाली रुड़की हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष
(7) साहिल S/Oअतीक R/Oसती मौहल्ला कोतवाली रुड़की हरिद्वार उम्र करीब 21वर्ष

पकडे गए अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण प्लास, टार्च, पेंचकस, सरिया , हथौडा आदि सहित गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 516/2022 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही। तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!