हरिद्वार.आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भगवान भोले शंकर और मां गंगा से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की बुद्धि को शुद्ध भी कर दें. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार पहुंचकर भोले के भक्तों के गंगाजल से पैर धोए जाने के मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि अगर यह उपक्रम सच्चे मन से किया जाता तो यह वास्तव में सराहनीय होता लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल जनता का ध्यान मूलभूत समस्याओं से हटाने के लिए इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. अपने आप को राष्ट्रवादी और जन हितेषी पार्टी होने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहली बार खाद्य सामग्री दूध और दही जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी लगाकर आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है

जब लोगों को हिना सामान्य सामग्री पर भी कर चुकाना पड़ेगा पहले से ही जनता भाजपा सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ाई जा रही महंगाई से लेकर परेशान है. भाजपा सरकार की तानाशाही कहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से महंगाई का दानव लगातार अपना मुंह फैलाता जा रहा है उससे जल्दी ही भारत में श्रीलंका जैसे हालात होने की आशंका भी बनती दिखाई दे रही है. उन्होंने भाजपा के नेताओं को सलाह दी कि वे राजनीतिक नौटंकिया बंद करके धरातल. पर जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करें

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी महंगाई के मुद्दे को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और आंदोलन का बिगुल बजाएगी. बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ियों के पैर छुए जाने को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए विरोध जताया मास्टर चंदमल संदीप कुमार नरेश कुमार अंशुल शर्मा सुभाष सैनी अमरीश गिरी सुरेंद्र सेनी रविंद्र सेनी आदि मौजूद रहे.

error: Content is protected !!