कांवड़ मेला ड़यूटी में नियुक्त अधिकारी एंव कर्मचारीगण को बरसात के सीजन को देखते हुए जनपद पुलिस की तरफ से नियुक्त “नोडल अधिकारी , पुलिस वेलफेयर” जूही मनराल के नेतृत्व में शहर मेला क्षेत्र के सिंहद्वार, चण्डीचौक , बैरागी केम्प , जगजीतपुर , कनखल, शंकराचार्य चौक , रोड़ी बेलवाला, पंतदीप पार्किंग , चमगादड़ टापू, जयराम आश्रम , दूधाधारी चौक , सप्तऋषि चेकपोस्ट एंव अन्य स्थानों पर नियुक्त जोनल एंव सेक्टर अधिकारियों को छाता एवं पुलिस कर्मचारियों को बरसाती वितरित की गईं।ताकि बरसात के चलते पुलिस अधिकारी एवं कर्म0गण आसानी से अपनी – अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।

error: Content is protected !!