हरिद्वार लक्सर में पेशी के बाद रुड़की जेल ले जाए जा रहे अपराधी के फरार हो जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बताते चलें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस अपराधी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गए थे। पेसी के बाद प्राइवेट बस के द्वारा अपराधी को वापस रुड़की जेल के लिए ले जाए जा रहा था। नगला इमरती अंडरपास से पहले तेज बारिश होने के चलते बस चालक ने बस अंडरपास के नीचे रोकी ही थी तभी रुड़की जेल वापस लेजाए जा रहे अपराधी मौका पाकर बस की खिड़की से कूदकर भाग निकलने में कामयाब रहा। अपराधी को भागता देख पुलिस कर्मियों के द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ पाया।

पुलिस कर्मियों द्वारा गंगनहर कोतवाली और लंढोरा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा अपराधी को जंगल में तलाश किया लेकिन अपराधी का कुछ भी पता नहीं चल पाया।

एसपी देहात परमेंद्र डोभाल का कहना है कि पुलिस अपराधी की तलाश की जा रही है, साथ ही अपराधी के साथ गए दोनों सिपाहियों पर लापरवाही बरते जाने के आरोप में कार्यवाही किए जाने की बात कहीं जा रही है। फिलहाल पुलिस महकमा फरार हुए अपराधी की धरपकड़ को संभावित स्थानों पर दबिश देकर अपराधी की धरपकड़ में जुटी है।

error: Content is protected !!