हरिद्वार/ देवभूमि पूर्व-सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं नागरिकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया । समिति के सदस्यों द्वारा भेल, हरिद्वार मैं वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने कहा कि समिति द्वारा पूरे माह में लगभग 500 वृक्ष लगाने की योजना है जिसमें फलदार एवं छायादार दोनों प्रकार के पेड़ लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा की इसी कड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभी जारी रखा जाएगा ।

उन्होंने कहा के हरेला पर्व उत्तराखंड का लोक पर्व है और इस पर्व को उत्तराखंड की जनता बड़े ही हर्षोल्लास से मनाती चले आ रहे हैं पर्यावरण संरक्षण में इस पर्व की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि इस पर्व पर उत्तराखंड यह जनता वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हैं

उन्होंने कहा कि अगर हमारा पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो हमें स्वच्छ माहौल और स्वस्थ बेहतर जीवन मिलेगा उन्होंने कहा आज हरेला पर्व पर पूर्व सैनिक और क्षेत्र के नागरिक मिलकर उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को वृक्षारोपण कर मना रहे हैं

इस अवसर पर विजय शंकर चौबे, मुकेश कुमार चंदोलिया, ब्रह्मस्वरूप शर्मा, प्रकाश चंद्र भट्ट, शिव नंदन, मनोज भट्ट, रमेश गौड़, राम अवतार शर्मा, शंभू बैठा, जितेंद्र असवाल, सतेश्वर बडोनी, ओम प्रकाश थापा, सुभाष खाती आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!