आज दिनांक 16-07-22 को  DIG गढ़वाल परिक्षेत्र एवं DIG/SSP हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेला2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कांवड़ मेला मार्ग मंगलौर, भगवानपुर ,लक्सर ,रुड़की,( नगला इमरती ,शिकारपुर, बेहट, नारसन बॉर्डर काली नदी बॉर्डर) जगजीतपुर बैरागी कैंप पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, चमगादड़ टापू, कावड़ बाजार ,रोड़ी बेलवाला पार्किंग एवं अन्य मेला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कावड़ियों के आने एवं जाने के मार्गों की रूट प्लान की व्यवस्था को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों को जो व्यवस्था और अधिक या कुछ व्यवस्था अधूरी महसूस की गई उसे तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धीरे धीरे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है इस हेतु सभी जोनल एवं सेक्टर प्रभारी अपने अपने जॉन एवं सेक्टर मैं व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए जिससे कि कांवड़ मेला के अंतिम दिनों में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात ,क्षेत्राधिकारी मंगलौर, क्षेत्राधिकारी रुड़की क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, पुलिस अधीक्षक संचार ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर ,भगवानपुर ,रुड़की, यातायात निरीक्षक रुड़की/ हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी गण भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!