खबर थाना बहादराबाद क्षेत्र से हैं जंहा बहादराबाद क्षेत्र में सूरज ढलते ही शुरू हो जाता है अवैध खनन का गोरखधंधा आपको बतादे की प्रतिबंध खनन सामग्री का खुलेआम ढुलान हो रहा है और तमाम नाकाबंदी चेकपोस्ट से होकर इस खनन को ठिकाने लगाया जा रहा है। सूरज ढलते ही खनन का गोरखधंधा शुरू हो जाता है, जिसकी खबर क्षेत्रिय पुलिस से लेकर सम्बंधित विभाग तक को है, लेकिन कार्येवाहि के नाम पर महज खाना पूर्ति हो रही है। कुछ जगहों पर तो बाकायदा खनन वाहनों की एंट्री तक होती है जिसके बाद सड़को पर खनन से लदे ओवरलोड वाहन दौड़ते दिखाई पड़ते है। बहादराबाद क्षेत्र के अलावा अन्य खनन क्षेत्रो में भी ये काला कारोबार खूब फलफूल रहा है।

सूत्र बताते है कि थाना बहदराबाद की शांतरशाह चौकी क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शाम होते ही खनन माफिया ट्रैक्टरों से अवैध खनन के काम को अंजाम देते है और बेखौफ होकर सड़को पर दौड़ते है, ये कारगुजारी स्थानीय पुलिस से छिपी नही है, सूत्र तो यहां तक बताते है कि खनन के खेल में क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका पूरी तरह से सन्दिग्ध है। आलाअधिकारियों तक बात ना पहुँचे इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस पूरे मामले को अपने स्तर तक ही सीमित रखती है, सिर्फ ये ही नहीं कुछ बुद्धिजीवियों के सानिध्य में भी इस गोरखधंधे का खले को अंजाम दिया जा रहा हैं चलती गंगा में सुरक्षा कर्मियों से लेकर बुद्धिजीवियों तक की डुबकी लगाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है।लेकिन खनन विभाग इन सब से अनजान बना हुआ हैं

error: Content is protected !!