हरिद्वार.आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में धनपुरा में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमे हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर विचार विमासरः किया गया बैठक में .प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की इस बार पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से अपने समर्थित उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में मैदान में उतार रही हैं जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रो का निरंतर दौरा किया जा रहा हैं .

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया की समर्थकों के साथ उनके द्वारा जमालपुर कला ,जगजीतपुर, कटार पुर, धनपुरा, गोविंदगढ़, शिवगढ़, दुर्गा गढ़ सहित कई ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया हे जहाँ ग्रामीणों से पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा की.गई हैं उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव में आम आदमी पार्टी केवल उन्हीं लोगों को चुनाव लड़ाएगी जो ग्रामीण परिवेश में ही रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह डरी हुई है

उन्होंने कहा कि अब चर्चा है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता जो खुद विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं वह अपनी जमीन खिसकती देखकर पंचायत का चुनाव भी खुद ही लड़ना चाहते हैं यदि ऐसा होता है तो इन नेताओं की मनमर्जी और तानाशाही होगी उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करने वाले लोगों का हक छीनने की कोशिश होगी जो उचित नहीं है

उन्होंने ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास की सोच रखने वाले लोगों को ही अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाएगी और जित हासिल करेगी,

error: Content is protected !!