जनपद हरिद्वार में अध्यक्षा उपवा डॉ अलकनंदा अशोक महोदया के आदेशानुसार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस परिवार हेतु एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सीय शिविर, ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर हरिद्वार तथा ली क्रेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया।

चिकित्सा शिविर में गायनेकोलॉजिस्ट, हृदय रोग, कैंसर, जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक तथा बच्चों से संबंधित चिकित्सको द्वारा जांच की गई। चिकित्सा शिविर में लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिवार जनों का शिविर में चिकित्सीय परीक्षण किया गया,साथ ही परीक्षण के दौरान पाई गई बीमारियों /समस्याओं के उपचार हेतु दवाएं व चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

चिकित्सीय शिविर में सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन सुश्री रेखा यादव और नोडल अधिकारी उपवा क्षेत्राधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित कुमार, ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर मनोज कुमार, फिजिशियन डॉक्टर निशांत, गायूनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजली, बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर भारत सेठी तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!