पांच दिन पहले बहादराबाद गंगनहर में नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में बहे युवक की पहचान हो गई है। गुरुवार रात सिडकुल थाने में युवक के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस ने युवक के साथ नहाने गए युवक के रिश्तेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में रिस्तेदार ने बताया कि वह 26 जून को बहादराबाद के तेज नाले में नहाने गए थे। लेकिन चेतन बड़ी नहर में नहाने चला गया। ऊंचाई से नहर में छलांग लगाने के बाद कुछ दूर तक दिखाई दिया। उसके बाद पानी के तेज बहाव में बह गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि चेतन 25 वर्ष पुत्र कटार सिंह निवासी चांद समन्द थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर हाल गायत्री विहार सलेमपुर में रहता है। सिडकुल की एक बड़ी कंपनी में अप्रेंटिस करता है। काफी समय से दोनों रिस्तेदार के घर रहते है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक ने चेतन के नहर में बहने की बात कबूल की है। लेकिन घटना स्थल से चेतन के कपड़े तक नही मिले है।दो दिन पहले हुआ था चेतन और रिस्तेदार का दो दिन पहले गांव में झगड़ा हो गया था। परिजनों का आरोप है कि रिस्तेदार ने उसको नहर में धक्का देकर पानी में डुबो दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!