हरिद्वार जहां आज आषाढ़ मास में पडने वाले गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाले गुप्त नवरात्रों पर धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि 30 जून से शुरू होकर 9 जुलाई तक यह नवरात्रि चलने वाले हैं। साल में चार नवरात्रि आते हैं, जिसमें से दो आषाढ़ और दो माघ मास में आते हैं। आषाढ़ में पढ़ने वाले गुप्त नवरात्र आज से प्रारंभ हो गए हैं, जिसके चलते मनसा देवी मंदिर पर मां मनसा देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा नजर आ रहा हैं। गुप्त नवरात्रों के विषय में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि जिन नवरात्रों में हम अपने घरों में कन्या पूजन करते हैं, उसमें मां दुर्गा की उपासना की जाती हैं। लेकिन गुप्त नवरात्रों में मां दुर्गा के स्वरूपों की उपासना की जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रों में तपस्वी और साधना करने वाले इन नवरात्रों में मां दुर्गा के स्वरूप की कठिन साधना करते हैं। आज पहले गुप्त नवरात्रि पर धर्मनगरी हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!