मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार/ धीरवाली ज्वालापुर के मैदान में c&s इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के श्रमिकों ने गैर कानूनी निलंबन एवं स्थानांतरण के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया श्रमिक प्रतिनिधि चंद्र सेन ने कहा कि सभी श्रमिक 15 से 20 साल से काम कर रहे हैं अत्यधिक महंगाई को देखते हुए सभी श्रमिकों ने वेतन वृद्धि को लेकर एक मांग पत्र कंपनी प्रबंधन को दिया था जिस पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता जारी है किंतु प्रबंधन श्रमिकों पर लगा तार उत्पीड़न कर रहा है कर्मचारी चंद्रसेन का कहना है कि अब कंपनी मैनेजमेंट वार्ता करने के लिए भी तैयार नहीं है।

इस संबंध में एएलसी से भी शिकायत की गई लेकिन एलसी के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही कहा हैं की कंपनी मैनेजमेंट से वार्ता कर मामले को वही सुलझा लो। कर्मचारियों का साफ़ तोर पर कहना है कि सुनवाई ना होने पर आज मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा, क्योंकि जिस तरह से कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है उन पर अत्याचार कर रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्रमिक प्रतिनिधियों को गैर कानूनी निलंबित एवं स्थानांतरण कर रहा है और अगर प्रबंधन शीघ्र ही गैर कानूनी निलंबन स्थानांतरण वापस लेते हुए मांग पत्र का निस्तारण नहीं करता तो श्रमिक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे एक दिवसीय धरना में अशोक गिरी चंद्रसेन विभूति कुमार सिंह दिलीप कुमार शेखर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!