मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / खराब परफॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एम एस के प्रसाद द्वारा दिए गए बयान कि विराट कोहली को आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए पर खेल अधिकारी हरिद्वार आर एस धामी ने कहा कि कोच होने के नाते मेरा कहना है कि, किसी भी खिलाड़ी को ओवरलोड हो जाने पर उसको साइकोलॉजी के तौर पर और फिजिकल तौर पर रेस्ट लेना चाहिए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के द्वारा यह बयान दिया गया था कि विराट कोहली को आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि विराट एशियाई कप से पहले ब्रेक ले ताकि खुद को तरोताजा कर सकें, और उस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके, सिर्फ यही नहीं इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी विराट को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दी थी, क्योंकि लगातार विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे,

उक्त मामले में पूछे गए सवाल पर खेल अधिकारी हरिद्वार आर एस धामी ने भी भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएस प्रसाद के बयान का समर्थन किया है, और अपना अनुभव साझा किया है।

error: Content is protected !!