देहरादून उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर है कि अब पीआरडी जवानों को साल में 300 दिन का रोजगार दिए जाने के साथ-साथ अब सरकारी विभागों में भी पीआरडी के माध्यम से कर्मचारियों को दक्ष पर तैनाती की जा सकेगी इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने एक्ट में संशोधन के निर्देश दिए हैं उत्तराखंड में अब तक पीआरडी के माध्यम से युवाओं को केवल होमगार्ड ड्यूटी के लिए भेजा जाता रहा है।

अन्य विभागों में भी उनकी इस पद पर तैनाती होती चली आ रही है लेकिन अब उपनल की तर्ज पर प्रांतीय रक्षक दल भी अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों को दक्ष कर उनकी तैनाती कर सकेगा पीआरडी से फायर वाचर आपदा प्रबंधन क्लर्क सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती हो सकेगी इसके लिए विभाग की ओर से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एक्ट में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव करने के निर्देश भी दिए हैं मंत्री रेखा के मुताबिक विभिन्न विभागों में पिछले काफी समय से खाली चले आ रहे कर्मचारियों के पदों को भी पीआरडी के माध्यम से दक्ष कर्मचारी मिल सकेंगे।

error: Content is protected !!