हरिद्वार आज दिनांक 2 मार्च को हरकी पैड़ी गंगा घाट पर फागुन की अमावस्या पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने पहुचे हें वही  आपको बतादे की अमावस्या पर्व के दौरान मायापुर स्थित नारायणी शिला पर  भी बड़ी  संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। नारायणी शिला के प्रमुख पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि फागुन की अमावस्या के पर्व पर बुधवार के दिन शुभ और सिद्ध योग में होने वाली अमावस्या का पितृदोष के लिए विशेष महत्व है। जिन लोगों को उनके जीवन में पितरों के कारण व्यापार में परेशानी अथवा रोग देखना पड़ रहा है, उन लोगों को नारायणी शिला मंदिर में श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान पित्र दोष की पूजा कराने से लाभ होता है। पंडित मृत्युंजय पांडे ने बताया कि फागुन की अमावस्या पर पितरों के दोष दूर करने के लिए श्रद्धालु पिंडदान एवं तर्पण करने गंगा घाट पर पहुंचते हैं। गंगा घाट पर स्नान करने के बाद वह पिंडदान एवं तर्पण की क्रिया को पूर्ण करते हैं। इसी के चलते आज  हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ देखने को मिली हें ।

error: Content is protected !!