मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / थाना सिडकुल क्षेत्र से बाइक और लोहा चोरी करने के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 जनवरी को  पराग सक्सेना पुत्र राजेंद्र सक्सेना, निवासी प्लॉट नंबर 121 ए सेक्टर 6 पब्लीसिटी कंपनी सिडकुल  हरिद्वार के द्वारा बाइक चोरी होने के संबंध में सूचना दर्ज कराई थी। वही एक और मामले में अहमद पुत्र हसीनुदिन निवासी मकान नंबर 44 एवं नगर ज्वालापुर द्वारा ए आर टी टूल एंड टेक्नोलॉजी सिडकुल हरिद्वार से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लोहा चोरी करने के संबंध में सूचना दी गई थी।

उक्त दोनों मामलों में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम गठित कर दिनांक 29 जनवरी को मेट्रो अस्पताल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र अली हसन निवासी गंगो थाना सहारनपुर, सरवन पुत्र मेहबूब निवासी पखनपुर गंगोह सहारनपुर के कब्जे से थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल अपाची संख्या UK08 R5367 को बरामद कर लिया गया। अभियुक्त अब्दुल रहमान की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मैं कारतूस के बरामद किया गया जिस संबंध में अभियुक्त अब्दुल रहमान के विरुद्ध थाना सिडकुल में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अब्दुल व फरमान द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 24 जनवरी की रात्रि अपने दो अन्य साथियों के साथ एआरडी कंपनी सिडकुल से लोहा चोरी किया था। जिसे रोशनाबाद स्थित देसी शराब के ठेके के पीछे झाड़ियों में छिपा कर रखा गया है।

पकड़े गए अभियुक्त गणों के दो अन्य साथियों शेर खान पुत्र नसीब निवासी मक्खनपुर थाना गंगो सहारनपुर, पोजीशन पुत्र कयूम निवासी पता उपरोक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!