देहरादून / भाजपा नेता पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद भाजपा में हलचल मची हुई,है, वही कांग्रेस पार्टी को एक मजबूत दावेदार प्रत्याशी मिला है।  आपको बतादे की सात दिन की उठापटक  के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भाजपा नेता पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कोअपने खेमे में  एंट्री दे ही  दी। सूत्रों  के अनुसार कांग्रेस नरेंद्रनगर सीट पर रावत को टिकट दे सकती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार शाम राजीव भवन में ओमगोपाल रावत को पार्टी सदस्यता ग्रहण कराइ है।

आपको बतादे भाजपा नेता पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत नरेंद्रनगर सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन भाजपा ने दूसरी बार भी काबीना मंत्री सुबोध उनियाल को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। 20 जनवरी को भाजपा के टिकट घोषित होने के साथ ही पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने बगावत का ऐलान कर दिया था। नए समीकरण में नरेंद्रनगर सीट पर चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। सुबोध उनियाल और ओमगोपाल परंपरागत राजनीतिक महासंग्राम में आमने सामने की टक्कर पर होने वाले हैं।

दोनों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका है। इसमें एक बार रावत  जीते जबकि दो बार सुबोध उनियाल । माना जा रहा है कि कांग्रेस नरेंद्रनगर सीट पर रावत को टिकट मिलने की संभावना है। इस स्थिति में नरेंद्रनगर सीट भी हाट सीट में तब्दील हो जाएगी। गोदियाल ने कहा कि रावत के कांग्रेस परिवार में शामिल होने से निसंदेह पार्टी को मजबूती मिलेगी।

error: Content is protected !!