व्हाट्सएप पर कैसे क्या कर सकते हैं और बड़े ही आसान तरीके से अगर जानना हैं तो इस न्यूज़ को पूरा पढ़े तभी आप जान पाएंगे की आपका फोन आपके लिए क्या कर सकता हैं क्या आप भी व्हाट्सएप मैसेज टाइप करते-करते थक गए हैं? या फिर किसी को मैसेज करना तो चाहते हैं लेकिन बिजी होने के कारण कर नहीं पा रहे। आज हम आपको एक बड़े कमाल की ट्रिक बता रहे हैं। इसके जरिए आप व्हाट्सएप बिना खोले ही किसी भी कॉन्टैक्ट को मैसेज कर पाएंगे। इतना ही नहीं, आपको मैसेज करने के लिए टाइप करने की भी जरूरत नहीं है।दरअसल यह ट्रिक खासकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। यहां हमं एंड्रॉइड फोन में आने वाले गूगल असिस्टेंट फीचर का इस्तेमाल करने वाले हैं। हालांकि iOS यूजर्स चाहें तो Siri असिस्टेंट के जरिए भी यह काम करा सकते हैं। तो इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि आपने फोन के गूगल असिस्टेंट को सेटअप कर रखा हो। अगर अब तक आपने गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं किया, तो पहले इसे सेटअप करने का तरीका जान लेते हैं।

ऐसे सेटअप करें गूगल असिस्टेंट
अपने फोन को अनलॉक करें और Ok Google (ओके गूगल) बोलकर देंखें।
अगर ऐसा बोलने पर गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं हो रहा तो आपको पहले सेटअप करने की जरूरत है।
सेटअप करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings ओपन करें और Assistant सर्च करें।
अब Launch Google Assistant विकल्प पर जाएं और इसे ओपन करने के लिए अपनी पसंद का तरीका चुन लें।
अधिकतर फोन में इसे Home Button को लॉन्ग प्रेस करके खोला जा सकता है।
यानी आप फोन का होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखेंगे तो गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा।
Whatsapp बिना खोले ऐसे भेजें मैसेज
अब चूंकि आपका गूगल असिस्टेंट काम करने के लिए तैयार है तो इसे ओपन करें।
आप Ok Google बोलकर या होम बटन लॉन्ग प्रेस करके गूगल असिस्टेंट खोल पाएंगे।
अब बोलें- Send Whatsapp Message (सेंड व्हाट्सएप मैसेज)

मैसेज भेजने के लिए बोलें- Send (सेंड)
अब अगर आपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा रखा है तो आपसे लॉक खोलने के लिए कहा जाएगा।
लॉक खुलते ही मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा।

error: Content is protected !!