बहादराबाद-बोंगला बाईपास की सर्विस रोड पर नवंबर माह में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में बहादराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में जोनी पुत्र धर्म सिंह ने कहा कि उसके भाई मोनू की शादी दो वर्ष पहले रोहालकी में हुई थी। 10 नवंबर को वह अपनी ससुराल गया हुआ था। 13 नवंबर को मोनू घायल अवस्था में नेशनल हाइवे की बहादराबाद सर्विस रोड पर पड़ा मिला था। बहादराबाद सर्विस रोड स्थित एक निजी अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड मोनू को अस्पताल लेकर आया था। अस्पताल में इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई थी।

बहादराबाद निवासी शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मोनू की हत्या कर उसको सर्विस रोड पर लाकर फेंक दिया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि रोहालकी किशनपुर निवासी ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या करने का शक जताया था। उसमें पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को फर्जी बताकर दर्ज नहीं किया था तो उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी।

इतने दिन बिट जाने के बाद अब बहादराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!