हरिद्वार /कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से तीन दिवसीय मेगा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपदभर में दो सौ से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को लेकर काफी सतर्क है। इसकी रोकथाम के लिए पहले ही प्रत्येक दिन दो से ढाई हजार से बढ़ाकर चार हजार लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेजों में भी सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। अब जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय मेगा टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। आज से शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान में प्रतिदिन 55 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्य पूरा करने के लिए और प्राथमिक और सामुदायिक केंद्रों के प्रभारियों को भी टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हें भी अपने केंद्रों पर कम से कम डेढ़-डेढ़ सौ लोगों को टीके लगाने के लिए निर्देश किया गया है।

error: Content is protected !!