मनोज कश्यप (हरिद्वार)
हरिद्वार / समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार से शहरी विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा उन्होंने कहा की आज तक हरिद्वार में एक भी ट्रामा सेंटर नहीं बना पाए, 20 साल में हरिद्वार का कोई भी विकास उन्होंने नहीं किया , दो बार उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री और लगातार चार बार हरिद्वार से विधायक रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार में ट्रामा सेंटर खोलना चाहिए था जो अभी तक ट्रामा सेंटर हरिद्वार में नहीं खोला गया है

उन्होंने कहा की हरिद्वार एक धार्मिक स्थल होने के कारण विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हें सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ, अर्ध कुंभ मेला, कावड मेला हरिद्वार में लगता है सबके लिए व्यवस्था की जाती हें लेकिन आज तक हरिद्वार की स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं की जा सकी है जिसके चलते अभी तक कोई भी सरकारी हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर नहीं है महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार में आज तक सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से सही नहीं हो पा रही है जो उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल खोला जाएगा उसमें एक और ट्रामा सेंटर भी बनना चाहिए ट्रामा सेंटर नहीं बनने से स्वास्थ्य व्यवस्था मैं हरिद्वार पिछड़ा हुआ है और हरिद्वार में सफाई के मामले को लेकर भी काफी पिछड़ा  हुआ हें ,

उन्होंने कहा की कोविड-19 में जिस तरह से दिक्कत आई उस दिक्कत को सुधारते हुए विधायक मदन कौशिक को कार्य करने चाहिए साथ में उत्तराखंड सरकार में मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद को भी ट्रामा सेंटर खोलने के लिएप्रयास करना चाहिए उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की मदन कौशिक केवल घोषणा ही करते हैं धरातल पर उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया उन्होंने कहा की हर क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खुलना अति आवश्यक हें जिसका लाभ स्थानीय जनता ले सके उन्होंने कहा की हरिद्वार में एक भी ट्रामा सेंटर नहीं है अगर किसी को ऑक्सीजन की दिक्कत आती है तो उन्हें ऋषिकेश एम्स या जौलीग्रांट में भागना पड़ता है उन्होंने अपील की हें कि एक ट्रामा सेंटर हरिद्वार में भी बनाया जाए.

error: Content is protected !!