हरिद्वार कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर के क्षेत्र में कई माह पहले हुई ज्वेलरी शॉप में लूट के मामले में आरोपी सुनार प्रदीप उर्फ जैकी हाथ नहीं आ सके थे।उक्त आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जाने पर पता चला की कुछ दिन पहले पुलिस ने बुलंदशहर पहुंचकर आरोपी विकास के घर की कुर्की की थी। इसी के दौरान सबके सामने निकल कर आए तथ्यों से पता चला कि आरोपी सुनार किसी पुराने मामले में जेल में बंद है।

उक्त मामले की विवेचना कर रहे रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने आरोपी को भी वारंट पर यहां लाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर 4 दिन पहले कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस बी वारंट पर सुनार को लेकर हरिद्वार जिला कारागार शिफ्ट करने के लिए पहुंचे थे। विवेचना अधिकारी कुंदन सिंह राणा ने आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर कोर्ट में सुनवाई कर ली है। लेकिन अभी रिमांड की मंजूरी नहीं मिल पाई है। मंजूरी होने पर पुलिस द्वारा जेल से लाकर पूछताछ कर लूटा गया सोना बरामद करने के प्रयास करेगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनार की रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस द्वारा की जाने वाली पूछताछ में लूटा गया सोना मिलने की उम्मीदें जताई जा रही है। जिसको लेकर कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।

error: Content is protected !!