बहादराबाद प्रातः काल ऊपरी गंग नहर पटरी मार्ग पर घूमने वाले स्थानीय लोगों ने एक पत्र देकर विधायक से मांग की कि गंग नहर किनारे पटरी मार्ग पर प्रातः काल में भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए l उन्होंने कहा कि इस कारण अनेकों दुर्घटनाएं हो चुकी है जबकि अन्य वैकल्पिक मार्ग बहुत हैं विधायक आदेश चौहान व जिलाधिकारी को लिखे पत्र में स्थानीय लोग छत्रपाल चौहान, रितेश कुमार,सत्येंद्र कुमार, रतिराम, नरेंद्र, वंश,विकास, विपिन, शिवांग,नरेश, पूर्व प्रधान नीरज चौहान, हसन, दिनेश कुमार, संदीप वर्मा, कृष्णा, जितेंद्र,आशुतोष,सुधीर,अर्जुन,दिनेश आदि सैकड़ों लोगों ने एक पत्र लिखकर कहा कि गंग नहर किनारे कावर पटरी मार्ग पर प्रातः काल में बहा दरा बाद,सुल्तानपुर, पथरी पावर हाउस,रिसर्च कॉलोनी, बैरियर नंबर 6अत्मलपुर बोंगला तथा अन्य क्षेत्र से लोग घूमने आते हैं जिस कारण सभी लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने पत्र में मांग की कि यदि जिला अधिकारी चाहे तो भारी वाहनों का आवागमन प्रातः काल 10:00 बजे तक बंद किया जा सकता है विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगाl

error: Content is protected !!