हरिद्वार / कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र ग्राम सलेमपुर में हुए खूनी संघर्ष में तीन घायलों में से दो लोगों को गंभीर चोट आने के कारण हायर सेकेंडरी रेफर कर दिया गया आपको बताते चलें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र ग्राम सलेमपुर में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक किए गए हमले में तीन लोगों के घायल होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर कराया गया।

जिला चिकित्सालय में मोजूद डॉक्टर विकास दीप के द्वारा घायलों का परीक्षण कर उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया जिसमें दो लोगों को सर में एंजरी ज्यादा होने के कारण हायर सेकेंडरी के लिए रेफर कर दिया गया है।

उक्त मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक व उनके भाई का नाम सामने आ रहा है। घायलों व घायलों के साथ आए ग्रामीणों का कहना है कि राव आफाक व उनके भाई की सह पर यह दबंगई दिखाते हुए खूनी संघर्ष किया गया है। ग्रामीणों का यहां तक आरोप है कि अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम को इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है।

ग्राम सलेमपुर के खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को एंबुलेंस की मदद से हायर सेकेंडरी लेकर जाया गया है। फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए ग्राम सलेमपुर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

error: Content is protected !!