पिरान कलियर(रिपोर्ट तसलीम क़ुरैशी)पिरान कलियर स्थित पीपल चौक पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के 21 वर्ष पूर्ण होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस से 21 सवाल पूछे और मौन व्रत रख कर विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश की जनता को 21 वर्ष में केवल छलने का काम किया है आज तक कोई ठोस नीति बनाकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य नहीं किया गया।
कलियर स्थित पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने बारी-बारी से सत्ता में रह कर 21 सालों में राज्य को विकास से कोसों दूर कर दिया। उत्तराखंड के विकास और लोगों की बेहतरी के लिए दोनों ही दल सत्ता में रह कर कोई नीति नहीं बना पाए, जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर बढ़ी है। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। कहा कि रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को आज तक सजा नही मिल पाई इसके साथ ही अब तक परिसम्पत्तियों का बंटवारा भी नही हो सका।इंजीनियर साबिर अली ने कहा है कि शहीदों ने जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण का आंदोलन किया था आज भी वे सपने अधूरे हैं। भाजपा सरकार ने तो सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया। वहीं कांग्रेस की सरकारों ने भी उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के सपनों को तोड़ने का काम किया है।पुनीत नवनीत ने कहा कि राज्य निर्माण के दो दशक बाद भी सरकारें कोई ठोस नीति नही बना पाई है।उत्तराखण्ड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों ने जिस सपने के लिए अपनी शहादत दी थी वे सपना अभी तक पूरा नही हो पाया है।इस अवसर पर इंजीनियर शादाब आलम पिरान कलियर विधानसभा प्रभारी,इंजीनियर साबिर अली,शाह जुनैद आलम,आमिर, पुनीत नवनीत,सुनील आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!