खानपुर/मनव्वर क़ुरैशी। खानपुर विधानसभा के नगर पंचायत लँधोरा में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। तो वही आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं खानपुर विधानसभा प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी लँधोरा में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।और हाजी शमीम साबरी के खानपुर विधासभा से चुनाव में उतरने से वहाँ की जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर हाजी शमीम साबरी ने जनता को सम्भोधन में कहा कि मौजूदा विधायक और भाजपा सरकार की हमेशा नीति रही है कि गरीबो का उत्पीड़न और उधोगपतियों की तिजोरियां भरना।भाजपा सरकार पुंजिपतियो की रखैल बनकर रह गई है जो उनके इशारे पर सरकार चला रही है और आम जनता की महंगाई ने कमर तोड़कर रखदी है। लेकिन मौजूदा ने पिछले चुनाव में जो घोषणाए की थी उसने अपने एक भी वादे को पूरा नही किया है।भाजपा, कांग्रेस, बसपा इन सभी पार्टियों ने हमेशा से जनता को छलने का कार्य किया है।अब वक्त आ गया है कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद की गरीबो एवं बेसहारा आम जनता की आवाज बनकर उनके हको की लड़ाई लड़ने वाले एवं पुंजिपतियो की गलत नीतियों को चकनाचूर करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान में बराबर का हक दिलाने की नीतियों को कायम दायम रखने वाली आज़ाद समाज पार्टी में ही सबका हित है। हाजी शमीम साबरी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की आने वाला समय आज़ाद समाज पार्टी का है किसी भी पार्टी को मजबूत करने के लिए उसके कार्यकर्ताओं को सम्मान देना बेहद जरूरी है।
साबरी ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों और सभी लोगों का सम्मान करना जानती है।साबरी ने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में आज़ाद समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी लोग बेहद परेशान हैं लेकिन अब समय आ गया है कि आज़ाद समाज पार्टी को जनता वोट दे जिससे इस प्रदेश का चहुमुँखीं विकास हो सके। पैट्रोल डीज़ल और गैस की कीमतें आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है। अब वक्त आ गया है कि आज़ाद समाज पार्टी को वोट देकर आज़ाद समाज पार्टी की सरकार बनाकर भाई एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद के हाथों को मजबूत करे और अपना हक लेने के लिए आज़ाद समाज पार्टी के एक एक प्रत्यासी को जिताए।इस अवसर पर सभी पार्टी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता ने भाग लिया।

error: Content is protected !!