पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता पूरी तैयारी में जुटे हैं। आलम यह है कि सीएम पद का चेहरा कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी को मजबूत करने में काफी मेहनत कर रहे हैं पिरान कलियर में तिरंगा यात्रा में पहुंचे कर्नल कोठियाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 70 विधानसभाओं पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। कर्नल कोठियाल कलियर के एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो जनता से वायदे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। आम आदमी पार्टी साफ सुथरी छवि और जनता में अपना प्रभाव रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल करेगी ।कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो मॉडल तैयार किया है उत्तराखंड में सरकार आने पर उसी तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कलियर विधानसभा में इंजीनियर शादाब आदमी पार्टी के एक मज़बूत कार्यकर्ता हैं जिन्हें पार्टी ने कलियर में ज़िम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी बेरोजगारों के दर्द को बखूबी समझती है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक पांच हज़ार रुपए भत्ता देने का वायदा किया है इतना ही नहीं 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास का नाम है उत्तराखंड के विकास की सोच रखने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी उनकी पार्टी के संपर्क में है जल्द ही उनको पार्टी में शामिल करने का काम किया जाएगा इस दौरान कलियर में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई इस जिसमे बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए।इस दौरान आम आदमी पार्टी के कलियर विधानसभा प्रभारी इंजीनियर शादाब भी शामिल रहे।

error: Content is protected !!