हरिद्वार / बहादराबाद  पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जन औषधि परियोजना एवं हंस आई केयर बहादराबाद के संयुक्त तत्वाधान में 75 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्गों के लिए निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा किट वितरित की गई।।कार्यक्रम का आयोजन बहादराबाद स्थित हंस आई केयर हॉस्पिटल में जन औषधि केंद्र एवं हंस आई केयर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं सीनियर फिजिशियन डॉक्टर अश्वनी सिंह चौहान के साथ जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर प्रताप, उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस आई केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरेश ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारतीय जन औषधि परियोजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां रोगी को ठीक तो कर ही रही है और साथ ही रोगी को आर्थिक लाभ भी पहुंचा रही है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अश्विनी सिंह चौहान द्वारा किट में मिलने वाली सभी दवाइयों की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ जनों को दी गई।

error: Content is protected !!