जनपद हरिद्वार में एक के बाद एक धर्म नगरी की बेटियां नाम रोशन कर रही है कुछ समय पहले ही हरिद्वार के ग्राम दोलतपुर की ही एक बेटी सृष्टि गोस्वामी ने उत्तराखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री का 1 दिन का सीएम बनकर नाम कमाया था। उसके बाद रोशनाबाद निवासी वन्दना कटारिया ने पुरे भारत का नाम विश्व में रोशन किया अब वही एक बार फिर से जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के खानपुर की कक्षा 11 में पढ़ने वाली अमृता को 1 दिन की लक्सर एसडीएम का कार्यभार संभालने का अवसर मिल रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड कंपनी द्वारा अपनी सहयोगी संस्था प्लान इंडिया एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के तत्वाधान में आगामी 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। जिसके अंतर्गत नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर की कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा अमृता को लक्सर एसडीएम का कार्यभार 1 घंटे के लिए दिए जाने की जानकारी मिली है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम गुप्ता व रंजीत कैंतूरा के साथ प्रदीप राणा ने बताया कि गोवर्धन पुर निवासी अमृता एक मजदूर परिवार से है। उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। उसकी माता सुधा देवी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उन्होंने बताया कि अमृता के परिवार में उसके दो भाई और दो बहने और हैं। उन्होंने बताया कि अमृता पढ़ने लिखने में बड़ी होशियार है। उसके कार्य को देखते हुए उसे 1 दिन का लक्सर एसडीएम बनाए जाने की घोषणा की गई है ,जोकि आगामी 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यह पदभार अमृता को दिया जाएगा।

error: Content is protected !!