उत्तराखण्ड राज्य सरकार में बहार से आकार बसने वालो के कारन उत्तराखण्ड के मूल निवासियों को कई तरह की दिक्कत और परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हें उन्ही सबको देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार से अपील करते हुए सपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर एक उत्तराखंड में मजबूत भू कानून बनाना चाहिए जिससे उत्तराखंड के युवाओं द्वारा 2018 से जो आवाज उठाई जा रही है। उत्तराखंड मांगे भू कानून और जिस तरह उत्तराखंड में एक मंडल आयोग की रिपोर्ट मना कर पर्वतीय क्षेत्र में कृषि भूमि वन भूमि आवासी विकास भूमि प्राधिकरण के पास कितनी भूमि है निगमों के पास, नगर पालिका के पास, नगर पंचायत के पास, सिंचाई विभाग के पास कितनी भूमि है इस पर एक श्वेत पत्र जारी करें ताकिर इस पर काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा की भू कानून बनाने के लिए  नेता प्रतिपक्ष सत्ताधारी मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को और सभी विधायकों को और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर एक भू कानून का प्रस्ताव पारित करें। महंत शुभम गिरी ने कहा अगर 2022 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय हाईकमान ने उन्हें मौका दिया तो विधानसभा चुनाव जीत कर। उत्तराखंड के युवाओं की आवाज उठाते हुए वे देवस्थानम बोर्ड साथ में उत्तराखंड में मजबूत भू कानून की आवाज उठाएंगे और हिमाचल और सिक्किम की तर्ज में उत्तराखंड में वह कानून लागू करायेंगे।

ऋषिकेश में आईडीपीएल शुरू किया जाए ऋषिकेश में होटल मैनेजमेंट का विश्वविद्यालय बने और उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो साथ में हरिद्वार तक समूचा विकास हो और सशक्त भू कानून उत्तराखंड में होना चाहिए और सरकार को इस बारे में जल्द ही सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस विषय को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

error: Content is protected !!