हरिद्वार में होने वाले पितृ विसर्जन अमावस्या स्नान पर्व को लेकर दिनांक 6 अक्टूबर कि सुबह 4:00 बजे से यातायात डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जोकि स्नान पर्व के समाप्ति तक लागू रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस ऋषि कुल मैदान में पार्क की जाएंगे वही दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले छोटे वाहन जिनमें कार व जीप हरिराम इंटर कॉलेज मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। इसके अलावा बिजनौर नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस बैरागी कैंप पार्किंग मैदान में पार्क किये जाएंगे ।

वहीं मध्य हरिद्वार में तुलसी चौक देवपुरा चौक के मध्य किसी भी तरह का वाहन हो प्रतिबंधित रहेगा ।इसके अलावा देहरादून ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस जयराम मोड़ कट से टर्न करके पंतदीप पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। वही शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाहरी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा शिव मूर्ति चौक अंदर से ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन तुलसी चौक की ओर प्रतिबंधित रहेंगे ।

इसके अलावा चण्डी चौक, ललिता रो पुल से वाल्मीकि चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाहरी जनपदों से आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पितृ विसर्जन, अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में यातायात डायवर्जन प्लान को स्नान पर्व की समाप्ति तक नियमानुसार लागू रखा जाएगा।

error: Content is protected !!