रायवाला। पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में (453) नशीले इंजेक्शन की तस्करी के साथ मय वाहन सं0 UK07BV 9421 स्विप्ट डिजायर के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान* चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।गठित पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/09/2021 की रात्रि को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अचानक नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। उपरोक्त वाहन चालक ने हम पुलिस वालों को चैकिंग करता देख वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने का प्रयास करने लगे पुलिस को शक हुआ और सभी कर्म0 गण वाहन की तरफ तेजी से फुर्ती दिखाते हुए दौड़ कर वाहन को रोककर चैक किया तो एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा एक व्यक्ति वाहन की पिछली सीट पर बैठा है।

वाहन की अगली सीट पर बैठे अभियुक्त मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले नि0 बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र-31 वर्ष के पास से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML (डाइजेपाम) के-113 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE (ब्यूप्रेनोर्फिन) के-100 इंजेक्शन (कुल 213 इंजेक्शन) बरामद हुए। तथा वाहन की पिछली सीट पर बैठे अभियुक्त शहनवाज पुत्र लियाकत अली नि0 जनमपुर थाना थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 वर्ष के पास से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML(डाइजेपाम) के-कुल 125 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE (ब्यूप्रेनोर्फिन) की कुल-115 इंजेक्शन (कुल 240 इंजेक्शन) बरामद हुए।* दोनों अभियुक्तगणों से भारी मात्रा में बरामद इंजेक्शनों को रखने का लाइसेंस तलब किया गया। तो अभियुक्तगणों द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाया गया।

अभियुक्तगण उपरोक्त से इतनी भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद होने के कारण अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिस कारण अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 142/2021 व मु0अ0सं0 143/2021 धारा 8/22/60 स्वापक औषधी एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम अधिनियम, 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!