(गय्यूर मलिक)

बेहट(सहारनपुर)

सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शनों को जा रहे पद यात्रियों के एक लक्ष्य में शामिल एक श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिस की हायर सेंटर ले जाते हुए मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शनों को जा रहे पद यात्रियों के जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु को ग्राम भागूवाला के पास एक अज्ञात वाहन कुचल दिया घटना की सूचना मिलते ही बेहट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को उपचार हेतु बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हायर सेंटर ले जाते समय घायल व्यक्ति की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बेहट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मृतक का नाम अमित पुत्र अशोक उम्र 24 वर्ष थाना नकुड के ग्राम ढायकी का रहने वाला है उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!