हरिद्वार/ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा मोदी मेले का आयोजन पेंटागन मॉल में किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, वोकल फार लोकल के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्य पाठ व आर्ट एवं क्राफ्ट के कंपटीशन कराए गए।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन पर 17 तारीख से 7 तारीख तक अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के अंदर मोदी मेले का आयोजन किया गया है। कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही स्वच्छता अभियान भी पूरे उत्तराखंड में चलाया जा रहा है

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन हित में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मोदी मेले का आयोजन किया जा रहा है मोदी मेले का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ना है लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किस तरह लाभ मिल सके इसकी जानकारी देना है।

कार्यक्रम संयोजक व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हमारे आदर्श के रूप में पूरे देश के अंदर कार्य कर रहे हैं हम लोग उनसे प्रेरणा लेकर उनके जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान, वैक्सीनेशन कैंप, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के अंदर चलाए जा रहे हैं जो कि पूरे 1 माह तक चलाए जाएंगे। आज मोदी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों की एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई है जिससे कि क्षेत्रवासियों को योजनाओं की जानकारी हो सके और इनका लाभ उठा सकें।

error: Content is protected !!