तेलंगाना में बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या  करने वाले आरोपी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला हें, लेकिन अभी तक बच्ची के हत्यारे के शव को लेकर पुलिस प्रशासन असमंजस में हें की आखिर उसकी मोत एक एक्सीडेंट हें या खुदखुशी? पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने ट्वीट करके वांछित आरोपी की मृत्यु की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान की गई। पुलिस महानिदेशक ने कहा,‘सिंगारेनी कॉलोनी में बाल यौन उत्पीड़न एवं हत्या का आरोपी घनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर मृत पाया गया। मृतक के शरीर पर पहचान चिह्नों (टैटू) के सत्यापन के बाद यह घोषित किया गया कि यह वही वांछित आरोपी है।

जनगांव के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घनपुर थाने में पटरी पर एक शव पाया गया है, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब पौने नौ बजे पटरी पर यह शव देखा, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी 30 वर्षीय पी राजू ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। हालांकि,अब तक पुलिस ने कन्फर्म नहीं हुआ है कि आखिर आरोपी की मौत कैसे हुई।

आरोपी को पकड़ने के लिए हैदराबाद पुलिस ने नौ टीमें गठित की थी और टैटू वाली तस्वीर भी शेयर किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम भी रखा था। मृतक आरोपी पी राजू ने नौ सितंबर की शाम सैदाबाद में बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। उन्होंने दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी।

error: Content is protected !!