हरिद्वार /गणपति प्रतिमा स्थापना में स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं  के कारीगरों द्वारा प्रतिमाएं तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी इन प्रतिमाओ को बनाने वाले यह कारीगर असमंजस की स्थिति में है।

मुंबई से शुरू हुए इस पावन उत्सव को आज पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। उसी के चलते हरिद्वार में भी इस पावन पर्व को लेकर भगवान श्री गणपति की प्रतिमाएं बनाने में यह कार्यक्रम जुटे हैं ।क्योंकि आने वाली गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को घर ले जाकर स्थापित करते हैं ,जिनका 11 दिन बाद विसर्जन किया जाता है। और इसी कार्य से इन प्रतिमाओं को बनाने वाले कारीगरों को एक रोजगार मिलता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी यह कारीगर असमंजस की स्थिति में है, और भगवान गणपति से यही प्रार्थना कर रहे हैं

error: Content is protected !!