हरिद्वार के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद खड़खड़ी हरिद्वार में एसडीएम हरिद्वार अंशुल सिंह के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा गुप्ता नदारद पाई गई एसडीएम के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करते समय विद्यालय के संबंध में विद्यालय की अध्यापिकाओं से स्कूल की जर्जर हालत के संबंध में जानकारी ली साथ ही विध्यालय के रजिस्टर को भी सीज कर साथ ले गए।

एसडीएम हरिद्वार अंशुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज औचक निरीक्षण के पश्चात विद्यालय के अंदर कई तरह की खामियां पाई गई हैं ।जिसमें विद्यालय के भवन को लेकर कई तरह की खामियां पाई गई हैं।साथ ही विद्यालय में छात्रों की संख्या के हिसाब से फर्नीचर की कमी भी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रधानाचार्य 26 अगस्त से छुट्टी पर चल रही हैं।लेकिन विद्यालय की कमियों को देखते हुए उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब उनसे लिया जाएगा। एसडीएम हरिद्वार ने बताया कि अभी कुछ तथ्यों पर जांच की जानी है जिसके पश्चात दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।इस दोरान एसडीएम हरिद्वार अंशुल सिंह के साथ तहसीलदार ग्रीश त्रिपाठी।

error: Content is protected !!